
(फोटो सोर्स: सीएम मोहन यादव और बीजेपी X हैंडल)
MP News: एमपी के पचमढ़ी में 14 जून से शुरू होने वाले विशेष प्रशिक्षण सत्र में सांसद व विधायकों को भाजपा लोक व्यवहार करना सिखाएगी। यानी जनता के बीच खुद को पेश करने व संवाद के तौर-तरीकों की बारिकियां बताई जाएंगी। इसके अलावा चुनावों के समय क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों से निपटने के गुर बताए जाएंगे।
स्वयं के सोशल मीडिया प्रबंधन से लेकर पंच परिवर्तन के टिप्स भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विशेष सत्र के संबंध में पचमढ़ी में मंत्रियों को यह जानकारी दी। यह सत्र 16 जून तक चलेगा, इसमें केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे। भाजपा अपने सांसद, विधायकों को लोकमाता देवी अहिल्या बाई के सुशासन से प्रेरणा लेने के लिए एक लघु नाटिका का मंचन भी दिखाएगी।
पहले दिन: विचार व कार्यपद्धति की सीख दी जाएगी, जनता के बीच लोक व्यवहार के बारे में बताया जाएगा। दिनचर्या कैसी रखें, इसके टिप्स दिए जाएंगे।
दूसरे दिन: योग व प्रार्थना, प्रणायाम को जीवन में अनिवार्य कर अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में स्वयं को स्थापित करने की शिक्षा दी जाएगी। सोशल मीडिया प्रबंधन, विकसित मप्र 2047 के अवसर व चुनौती, निर्वाचन प्रबंधन, नवाचार एवं चुनौतियों की सीख व अन्य।
तीसरे दिन: योग, प्रार्थना, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी कार्यक्रम, विकसित भारत, मोदी सरकार के परिवर्तनकारी कदमों से रूबरू कराया जाएगा।
Published on:
04 Jun 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
