1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के लिए अक्षय ने बनाई थी टॉयलेट एक प्रेम कथा

फिल्म स्टार अक्षय कुमार का मध्यप्रदेश से अब गहरा नाता हो गया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई 'टॉयलेट एक प्रेम कथा की ज्यादातर शूटिंग मध्यप्रदेश

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 09, 2017

akshay kumar birthday

akshay kumar birthday

भोपाल। फिल्म स्टार अक्षय कुमार का मध्यप्रदेश से अब गहरा नाता हो गया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई 'टॉयलेट एक प्रेम कथा की ज्यादातर शूटिंग मध्यप्रदेश में ही हुई है। भोपाल के अलावा इस फिल्म की शूटिंग मिसरोद, होशंगाबाद, खरगोन में भी हो चुकी है।

खिलाड़ी कुमार का 10 सितम्बर को जन्म दिन है। mp.patrika.com आपको बताने जा रहा है उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से...।

सीहोर के इंग्लिशपुरा से खरीदी थी टॉयलेट सीट
अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग सीहोर में टायलेट सीट खरीदकर की थी। यह शूटिंग इंग्लिशपुरा में हुई थी। उन्हें देखने वालों का वहां हुजूम लग गया था। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब था। अक्षय कुमार ग्रीन-व्हाइट कलर की लाइनिंग की टी-शर्ट और ब्राउन कलर का पेंट पहने हुए थे।

कमोड सीट खरीदने से पहले किया था मोल भाव
अक्षय कुमार : एक टॉयलेट की सीट चाहिए, कितने की मिलेगी?
अखिलेश पाटीदार : 1500 रुपए से लेकर 3500 तक की हैं कौन से चाहिए ?
अक्षय कुमार : यह कितने की है ?
अखिलेश पाटीदार : 3500 रुपए
अक्षय कुमार : यह तो महंगी है, ये दूसरी वाली कितने की है।
अखिलेश पाटीदार : 1500 रुपए की।
अक्षय कुमार : तीन आइटम पैक कर दो।

खरगौन में टॉयलेट के लिए खोदा था गड्ढा
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने खरगौन में शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि खरगौन जिले में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शौचालय के लिए गड्ढा खोदा। अक्षय ने तस्वीरें भी शेयर की। वे स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए फावड़े से गड्ढा खोदकर मिट्टी निकालते नजर आ रहे हैं, एक अन्य तस्वीर में वह केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

मोदी के अभियान से प्रेरित है यह फिल्म
अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित बताई गई थी। हालांकि अभिनेता ने ट्वीट कर इस फिल्म को अ-साधारण प्रेम कहानी बताया था। इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ काम करने वाले अक्षय ने फिल्म से पहले कहा था, "तैयार हो जाएं स्वच्छ आजादी के लिए।"