
Car crashed into CM Dr. Mohan Yadav convoy
CM Dr. Mohan Yadav - सीएम की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में एक कार जा घुसी। घटना गुरुवार को तब हुई जब सीएम डिंडौरी पहुंचे थे। वहां बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसाने लगे। सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक ने उन्हें रोका तो विवाद करने लगे। आरक्षक की शिकायत पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ सीएम के काफिले में गाड़ी घुसाने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इधर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरोपों से इंकार करते हुए पार्टी आलाकमान को पूरी घटना से अवगत कराने की बात कही है।
डिंडौरी में पुलिस आरक्षक की शिकायत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। वे मंडला जिले के मोहगांव थाने में पदस्थ हैं और गुरुवार को सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी पलकी रोड घाट पर ड्यूटी लगाई गई थी।
आरक्षक हेमंत मरावी के मुताबिक पलकी रोड घाट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम की गाड़ी सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले में घुसने लगी। उनकी ड्यूटी वहीं लगी थी इसलिए उन्होंने तुरंत जिलाध्यक्ष की कार को रोक लिया। इसपर बीजेपी जिलाध्यक्ष गुस्सा उठे और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई थी।
इस मामले में अब आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर शाहपुर थाने में बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इधर बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने ऐसी घटना या विवाद से स्पष्ट इंकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देने की भी बात कही है।
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडोरी गए थे। वे बालपुर पहुंचकर वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
Updated on:
31 Oct 2025 03:14 pm
Published on:
21 Mar 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
