
CBSE 10th 12th Results 2024 Date : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ( CBSE ) द्वारा कक्षा 10वीं ( 10th Result ) और 12वीं ( 12th Result ) के रिजल्ट के लिए अब छात्रों को लंबा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन ( Board Notification ) जारी किया गया है, जिसके अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे 20 मई के बाद किसी वक्त भी जारी कर दिए जाएंगे।
जारी नोटिस के अनुसार, '10वीं और 12वीं क्लास के लिए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद घोषित किये जाने की प्रबल संभावना है। रिजल्ट जारी होते ही संबंधित छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम में पास होने के लिए दोनों ही कक्षा के छात्रों को मिनिमम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।
आपको याद दिला दें कि बीते साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। इनमें कक्षा 10वीं कक्षा के कुल 93.12 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे, जबकि कक्षा 12वीं के कुल 87.33 फीसदी छात्र पास हुए थे। फिलहाल, गौर करने वाली बात तो ये है कि, इस बार दोनों कक्षाओं के छात्र पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। फिलहाल, इस बार सेंट्रल बोर्ड की परीक्षा में मध्य प्रदेश समेत देशभर के कुल 39 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।
Published on:
04 May 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
