27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई के नियमों का स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा.. देखें कैसे!

कॉमन रैंक लिस्ट से मिल सकेगा एडमिशन

2 min read
Google source verification
students

भोपाल। जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए स्टूडेंट्स को सीबीएसई ने इस साल भी मौका दिया है। सभी परीक्षार्थियों के लिए कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) जारी की है। इसके तहत उन्हें एक ही रैंक से आईआईटी या दूसरे संस्थानों में जाने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स को संयुक्त काउंसिलिंग में शामिल होना होगा।

उनके पास आईआईटी से अलग 31 एनआईटी, 17 ट्रिपल आईटी, 17 जीएफआईटी सहित तमाम तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई नहीं होने वाले युवाओं के लिए भी ऑल इंडिया रैंक जारी हुई है। इस साल भी 12वीं के अंकों के आधार पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट(सीएमएल) जारी नहीं होगी, बल्कि उन्हें सीधे ऑल इंडिया रैंक मिली है।

एक्सपर्ट का कहना है कि इसी रैंक के आधार पर संयुक्त काउंसिलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को आईआईटी छोडकऱ बाकी सभी संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलेगा। इसमें देश के 26 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), आईआईआईटी, एनएसआईटी दिल्ली, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सहित तकनीकी विवि के सभी संस्थान शामिल रहेंगे।

खास बात यह है कि जेईई एडवांस का रिजल्ट आने के बाद आईआईटी सहित सभी तकनीकी संस्थानों की संयुक्त काउंसिलिंग होगी, जिसे ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (जोसा) के माध्यम से कराया जाएगा। काउंसिलिंग की पूरी जानकारी जोसा की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।

20 मई को होगा मेंस का एग्जाम

जेईई मेंस पास करने वाले छात्रों के लिए आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए 2 मई से जेईई एडवांस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। देश के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेंस परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले लगभग 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मई तक चलेगी। 8 मई को पंजीकरण की फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होगी। पहली परीक्षा 20 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

सुधीर विद्यार्थी, गांधी भवन न्यास और अनुज धर होंगे सम्मानित

भोपाल के मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्वाधीनता संग्राम के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की पावनता एवं गौरव को अलंकृत करने के उद्देश्य से स्थापित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान 2015-16 से सुधीर विद्यार्थी बरेली, 2016-17 के राष्ट्रीय सम्मान से गांधी भवन न्यास भोपाल और 2017-18 के राष्ट्रीय सम्मान से अनुज धर, नई दिल्ली को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मान अंतर्गत 2 लाख की सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र व सम्मान पट्टिका प्रदान की जाएगी।