जब शर्मिला ने पटौदी रियासत के नवाब से शादी की, उस समय उन पर मुस्लिम धर्म कबूल करने का ज्यादा दबाव था। शर्मिला की सास और भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां की बेटी साजिदा सुल्तान की जिद के बाद इस्लाम धर्म कबूल कर लिया गया। साजिदा की जिद के आगे नवाब और शर्मिला दोनों की एक न चली, दोनों को ही इस जिद के आगे झुकना पड़ा।