26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP को नए साल का बड़ा तोहफा : केंद्र ने स्वीकृत किये 239 करोड़, शिवराज बोले- धन्यवाद

फरवरी में पेश होने वाले बजट से पहले केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे नंबर-752B के जीरापुर-सुसनेर म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास समेत खंड को 2 लेन बनाने की स्वीक

2 min read
Google source verification
News

MP को नए साल का बड़ा तोहफा : केंद्र ने स्वीकृत किये 239 करोड़, शिवराज बोले- धन्यवाद

भोपाल. केन्द्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। फरवरी में पेश होने वाले बजट से पहले केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे नंबर-752B के जीरापुर-सुसनेर म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास समेत खंड को 2 लेन बनाने की स्वीकृति दी है। इसके लिए केंद्र की ओर से 239.72 करोड़ रुपए बजट स्वीकृत किया गया है। इस फैसले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को आभार और धन्यवाद कहा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को स्वीकृत रकम के संबंध में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में NH-752B के जीरापुर-सुसनेर-म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास समेत खंड को 2 लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 239.72 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें- क्या फिर बदलने वाला है वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम?


शिवराज बोले- धन्यवाद

मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश के विकास को गति प्रदान करते फैसलों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का मैं प्रदेश की जनता की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें- लापरवाही जानलेवा है : अस्पताल में भर्ती 17% लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, सामने आ रहे ये कॉम्प्लिकेशन


मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया आभार

इसके बाद मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने NH-752B के जीरापुर-सुसनेर-म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास समेत खंड को 2 लेन में पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 239.72 करोड़ा रुपए बजट के साथ स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video