28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड, 210 मेगावाट की यूनिट के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

Chachai - एमपी में बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड बना है। प्रदेश की मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर 5 के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chachai unit in MP made a new record of electricity production

Chachai unit in MP made a new record of electricity production

Chachai - एमपी में बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड बना है। प्रदेश की मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर 5 के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। 210 मेगावाट की इस यूनिट ने 300 दिन बिजली उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया है। यूनिट ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह के यूनिट नंबर 5 के अभियंताओं व कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता से लक्ष्य अर्जित करने का यह सर्वश्रेष्ठ व अनुकरणीय उदाहरण है।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट ने अपनी स्थापना के बाद दूसरी बार 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। यूनिट में 1 अक्टूबर 2024 से 28 जुलाई 2025 तक 300 दिन लगातार विद्युत उत्पादन हुआ। इससे पूर्व इसी यूनिट में 27 अगस्त 2023 से 22 जून 2024 तक लगातार 300 दिन लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड बना था।

सर्वाधिक 305 दिन का रिकार्ड सारनी के नाम

प्रदेश में सर्वाधिक दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड सारनी के नाम दर्ज है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने यह उपलब्धि 2022-23 में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब यहां की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 10 में सर्वाधिक 305 दिनों तक बिजली उत्पादन का रिकार्ड बना था।

अन्य मापदंडों में भी पाई उपलब्धि

विद्युत गृह चचाई की यूनिट ने न केवल 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया बल्कि इसी अवधि में अन्य मापदंडों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। यूनिट ने 99.52 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 97.33 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 9.08 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धि हासिल की।