28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बदले गैस सिलेंडर के दाम, जानिये अब कितने रुपए में भरेगी गैस

गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बदलाव हुआ है, लेकिन इस बार हुए बदलाव में गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों का असर उपभोक्ताओं पर नहीं बल्कि दुकानदारों पर पड़ेगा.

2 min read
Google source verification
फिर बदले गैस सिलेंडर के दाम, जानिये अब कितने रुपए में भरेगी गैस

फिर बदले गैस सिलेंडर के दाम, जानिये अब कितने रुपए में भरेगी गैस

भोपाल. गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बदलाव हुआ है, लेकिन इस बार हुए बदलाव में गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों का असर उपभोक्ताओं पर नहीं बल्कि दुकानदारों पर पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं करते हुए सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है। आईये जानते हैं अब गैस सिलेंडर भरवाने पर आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा।

102 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर के दामों में इस माह अचानक 102 रुपए 50 पैसे की तेजी आई है, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने वाले लोगों को करीब 2445 रुपए 50 पैसे चुकाने पड़ेंगे। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, क्योंकि वैसे ही घरेलू गैस सिलेंंडर के दाम काफी अधिक है, वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 977 रुपए 50 पैसे है।


एक माह पहले बढ़े थे 50 रुपए
घरेलू गैस के दाम वैसे तो काफी बढ़ गए हैं, वर्तमान में एक सिलेंडर भरवाने में करीब 1 हजार रुपया लग जाता है, क्योंकि 977 रुपए रिफिलिंग के साथ ही होम डिलेवरी के रूप में भी 10-20 रुपए खर्च हो जाते हैं, घरेलू गैस के दाम मार्च में करीब 727 रुपए थे, जिसमें 22 मार्च को सीधे 50 रुपए बढ़ाए गए थे, चूंकि अब लोगों को सब्सिडी भी नहीं के बराबर मिल रही है, इस कारण गैस रिफलिंग के दौरान ली जाने वाली राशि का पूरा भार उपभोक्ता पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए , आप भी चेक करें अपना नाम

उज्जवला योजना भी फेल
सरकार द्वारा गांवों को धुआं मुक्त बनाने और प्रदूषण से बचाने के लिए उज्जवला योजना शुरू की थी, इस योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए थे, शुरूआत में तो महिलाओं ने गैस कनेक्शन ले लिए, लेकिन गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण एक बार गैस खत्म होने के बाद दोबारा गैस भरवाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि उन्हें गैस से सस्ती लकड़ी लगने लगी, जो गांवों में फ्री में उपलब्ध हो जाती है।