
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा मेला लग रहा है। भेल के दशहरा मैदान पर पांच मार्च से इस भोजपाल महोत्सव मेले की शुरुआत होगी। पांच अप्रेल तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें संचालित होंगी जहां बेहद सस्ता सामान बिकेगा। बच्चों और बड़ों के लिए मेले का मुख्य आकर्षण भव्य स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के रोमांचक झूले होंगे। मेले में पत्रिका मीडिया पार्टनर के तौर पर अपनी सहभागिता निभा रहा है।
मेले में करीब 400 दुकानों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल- भोजपाल महोत्सव मेले का पांच मार्च को भव्य आगाज होगा. मेला पूरे 12 एकड़ में लगेगा. मेले में करीब 400 दुकानों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल रहेंगे। यह मेला सस्ते सामानों की बिक्री के लिए जाना जाता है. मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित मेले में कई प्रकार के झूले- मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- विरंगे कई झूले बच्चों को लुभाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र रहेंगे।
मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। मेला परिसर में पहुंचने वाले युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां बनाए जाने वाला ट्रेडिशनल सेल्फी जोन होगा। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि पूरा मेला परिसर और पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।
Updated on:
04 Mar 2022 11:40 am
Published on:
04 Mar 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
