28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ता राशन हुआ बंद, योजना में आया ये अड़ंगा

राशन कार्ड धारियों का अनाज हो गया बंद  

2 min read
Google source verification
ration1.png

राशन कार्ड धारियों का अनाज हो गया बंद

भोपाल. गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सस्ता राशन देने की योजना चलाई जा रही है पर कई राशन कार्ड धारियों को अनाज मिलना बंद हो गया है. योजना में राशन कार्ड की केवाईसी में आधार में सुधार बाधा बन गया है. दरअसल केवाईसी के दौरान कई परिवार ऐसे मिले जिनके कार्ड और आधार में त्रुटि है. ऐसे में आधार में सुधार कराने के लिए ये केन्द्रों पर जा रहे हैं. इस बीच इनका राशन रुका हुआ है।

राशन कार्ड में केवाईसी के लिए आधार में सुधार बन गया मुसीबत आया
रियासती दरों पर राशन मुहैया कराने की प्रक्रिया के लिए केवाईसी की जा रही है। जिन उपभोक्ताओं के आधार नंबर नहीं जुड़े थे उन्हें जोड़ा जा रहा है। बताया गया कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही हैं। यहां कई लोगों के सामने सुधार कराना समस्या बन गया है। इसमें समय लगने से इनका राशन अटक गया है। बताया गया कि कई परिवार राशन के लिए इस पर र्निार हैं।

आईडी डिलीट होने के कारण भी भटक रहे हैं कई लोग
राजधानी में तीन लाख से ज्यादा बीपीएल कार्ड उपाभोक्ता है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे आने वालों की संख्या दस से ज्यादा आंकी जाती है। लोगों के मुताबिक आईडी डिलीट होने के कारण भी कई परिवार परेशान हैं।

इस संबंध में खाद्य अधिकारी ज्योतिशाह नरवरिया का कहना है कि जिसे भी समस्या है वह सीधे शिकायत कर सकता है। जहां से भी मामले आ रहे हैं, वहां समाधान हो रहा है।

कमी बताकर कई कार्ड हुए हैं निरस्त
समाजसेवी बीएल नामदेव ने बताया कि इस बीच राशन अटकने से कई परिवार परेशान हैं। त्रुटि में सुधार के लिए केन्द्रों के साथ अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सत्यापन के लिए भी काम हुआ है। जिसमें कई बीपीएल कार्ड रद्द किए जा चुके हैं।

Must Read- 15 फीट गहराई में अटकी थी बच्ची, मां की पुकार सुनते ही करुण स्वर में बोली मासूम- मम्मी आ जाओ...