
CM got off the car and got the traffic cleared
भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों नए—नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. प्रदेश में हो रहे उप चुनावों में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री कहीं आम आदमी के घर में रात गुजार रहे हैं तो सभाओं में नाच भी रहे हैं. अब सीएम का एक और नया रूप सामने आया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे बीच सड़क पर ट्रैफिक क्लियर करवाते दिख रहे हैं.
ट्रैफिक मेन बने सीएम शिवराज का यह वीडियो पुनासा का बताया जा रहा है. दरअसल सीएम अपनी गाड़ी में ही बैठकर एक सभा को मोबाइल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. कुछ देर बाद वे सड़क पर उतरकर भाषण देने लगे. इस दौरान जब उन्होंने देखा कि उनके काफिले के कारण ट्रैफिक रोका गया है तो मुख्यमंत्री मोबाइल फोन लेकर ही ट्रैफिक क्लियर करने को कहने लगे.
बताया जा रहा है कि सोमवार को शिवराज सिंह की खंडवा में सभा थी, लेकिन वे पुनासा की सभा में ही बहुत लेट हो गए. रात हो जाने की वजह से उन्होंने बीच सड़क पर ही अपना काफिला रुकवा दिया और मोबाइल पर ही सभा को संबोधित करने लगे. भाषण देते—देते वे गाड़ी से उतर आए और सड़क पर टहलते हुए संबोधित करने लगे.
मोबाइल से सभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पुनासा की सड़क पर उनके काफिले के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया है तो उन्होंने तुरंत ट्रैफिक क्लियर करने के निर्देश दे दिए. संबोधन समाप्त होने बाद सीएम पास खड़े लोगों से मिले,कई लोगों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। सड़क पर खड़े शिवराज के इस रूप का लोगों ने स्वागत किया और वीडियो भी बनाए.
Published on:
26 Oct 2021 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
