
पटवारी भर्ती परीक्षा अब निरस्त नहीं की जाएगी
Patwari recruitment एमपी में पटवारी भर्ती में हुए घोटाले के बाद विवाद थम नहीं रहा है। पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद राज्य सरकार ने जांच कराई और इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को भर्ती करना भी चालू कर दिया। सरकार द्वारा पटवारियों की भर्ती किए जाने का प्रदेशभर में तगड़ा विरोध हो रहा है। अब इस मामले में सीएम मोहन यादव का बयान भी सामने आया है।
पटवारी भर्ती परीक्षा Patwari recruitment exam 2023 का 2023 में रिजल्ट घोषित होते ही गड़बड़ी सामने आ गई थी। एक ही परीक्षा सेंटर से कई उम्मीदवार चुने गए और मेरिट में आए। विवाद के बाद राज्य सरकार ने जांच समिति गठित की। अब राज्य में पटवारियों की भर्ती शुरु कर दी गई है जिसका प्रदेशभर में विरोध हो रहा है।
जांच समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। उम्मीदवार यह कहकर जांच रिपोर्ट को नकार रहे हैं कि इसमें आरोपियों को बचाया गया है। अभ्यर्थी दोबारा जांच करने और तब तक पटवारियों की भर्ती रोकने की भी मांग कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की भी मांग की जा रही है।
पटवारी भर्ती पर अब सीएम मोहन यादव का बयान - पटवारी भर्ती पर अब सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पटवारी परीक्षा की जांच हो चुकी है। जांच रिपोर्ट सार्वजनिक है और इसकी कॉपी कोई भी ले सकता है। हम घर घर जाकर जांच रिपोर्ट नहीं दे सकते। जांच में जो निरपराध पाए गए हैं, उन्हें ही नियुक्ति दी जा रही है। गलत होने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
पटवारी भर्ती परीक्षा अब निरस्त नहीं की जाएगी - इस प्रकार सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया कि पटवारी भर्ती परीक्षा अब निरस्त नहीं की जाएगी और इसमें चुने गए पटवारियों को नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी रहेगी।
Published on:
05 Mar 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
