3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Environment Day 2021: अब पेड़ लगाओगे तभी मिलेगी घर या बिल्डिंग बनाने की परमीशन

World Environment Day 2021 के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा...पीएम आवास के लिए भी लागू होगा नियम...

2 min read
Google source verification
madhya_pradesh_new_1.png

भोपाल. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब प्रदेश में घर या बिल्डिंग बनाने के लिए पेड़ लगाना जरुरी होगा। सीएम ने ये भी कहा है कि ये फैसला सभी नगर निगम से लेकर ग्राम पंचायतों तक लागू होगा और पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों में भी इसे अनिवार्य किया जाएगा। बता दें कि पर्यावरण को बचाने के लिए ऐसा फैसला लेने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

देखें वीडियो-

घर या बिल्डिंग बनाने के लिए लगाने होंगे पेड़- सीएम
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर निवाड़ी जिले के अंकुर अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा अब प्रदेश में घर या बिल्डिंग बनाने के लिए पेड़ लगाना जरुरी होगा तभी परमीशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों में भी ये नियम लागू किया जाएगा और जल्द ही प्रदेश सरकार इसे कानूनी जामा पहनाएगी। सीएम ने आगे कहा कि पेड़ लगाना कोई बड़ा काम नहीं है। अपने मकान के आसपास या फिर नगर निगम, नगर पालिका के पार्क में या फिर सरकारी स्कूलों में कहीं पर भी पौधारोपण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर बनाने में थोड़ा बहुत तो पर्यावरण को नुकसान होता है और पेड़ लगाकर उस नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इसलिए जल्द ही इस नियम को प्रदेश में लागू किया जाएगा। सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए भी ये नियम अनिवार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- World Environment Day 2021: आक्सीजन पर है सबका हक, इसलिए पेड़ लगाना है सबका कर्तव्य

सीएम ने की पौधारोपण की अपील
अंकुर अभियान की शुरुआत करते वक्त सीएम शिवराज ने लोगों से पौधारोपण की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ पेड़ नहीं लगा रहे बल्कि ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। हमें अपने लिए और अपने बच्चों के लिए इस धरती पर पेड़ लगाने चाहिए। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा कि परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर हमें पेड़ लगाने चाहिए और पेड़ों के रुप में जन्मदिन को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहिए।

देखें वीडियो-