
CM Yuva Internship
भोपाल। ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। इन युवाओं के लिए जल्द ही नौकरी के लिए इंटर्नशिप दी जाएगी। इतना ही नहीं इन छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपैंड भी दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कॉलेज छात्र-छात्राओं से 30 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। इसमें डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आए हैं। आवेदन की स्क्रूटनी के बाद हर जिले से 250 विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 6 से 8 जनवरी तक करीब 13 हजार विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए गए। इंटरव्यू के बाद 4 हजार 695 छात्र-छात्राओं का चयन इंटर्नशिप के लिए किया जाएगा।
इन छात्र-छात्राओं को हर महीने 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने और उन्हें कुशल बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लाई है। इसके तहत युवाओं को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को प्रतिमाह 8,000 रुपए बतौर स्टाइपैंड दिए जाएंगे।
एक ब्लॉक में 15 युवा होंगे नियुक्त
आवेदकों की पात्रता जांचने के बाद राज्य के प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न रखे जाएंगे। जनसेवा मित्रों को विकासखंडों में काम करने का मौका मिलेगा। यह युवा सरकार की विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव हासिल कर पाएंगे।
Published on:
17 Jan 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
