
cockroach
भोपाल। अक्सर लोग घर में कॉकरोच की समस्या से परेशान रहते हैं। शायद ही कोई घर या किचन हो जहाँ लोग कॉकरोच से ना परेशान हों। ये सबसे ज्यादा किचन , बाथरूम और स्टोर रूम में दिखाई देते हैं। वहीं कॉकरोच अपने साथ कई बीमारियां भी लाते हैं। ये न केवल खाने पीने के सामान में घुस जाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। ऐसे में कई लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय आजमाते हैं जिनमें से कुछ का असर होता है और कुछ तो बिल्कुल ही बेअसर हो जाते हैं।
इसके लिए कई लोग केमिकल्स की दवाइयों का भी यूज करते हैं। इन्हें भगाने के लिए बाजार में भी बहुत सी चीजें मिलती है। पर कुछ केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। आज हम आपको आसानी से कॉकरोच भगाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। आप इन्हें अपना सकते हैं....
केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल
केरोसिन ऑयल की स्ट्रांग स्मेल कॉकरोचों को भगाने में काफी कारगर हो सकता है. इसके लिए आप घर की सफाई के समय पानी में केरोसिन ऑयल डालकर पोछा मार सकते हैं. यही नहीं, जिन जगहों पर आपका हाथ नहीं पहुंच रहा हो उन जगहों पर आप केरोसिन ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं. ऐसा करने पर घर से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं और उन जगहों पर दुबारा अंडे नहीं देते।
लौंग का प्रयोग
आमतौर पर लौंग का इस्तेमाल खाने के जायके के तौर पर किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप घर से कॉकरोच भगाने के लिए भी कर सकते हैं. लौंग की खुशबू कॉकरोच को पसंद नहीं होती, जिस वजह से वे इससे दूर रहते हैं. इसलिए आप अपने फ्रिज, किचन आलमीरा, रैक आदि में 4 से 5 लौंग को रखें. इन जगहों पर कॉकरोच नहीं आएंगे।
पुदीना(धनिया) का उपयोग
पुदीने की तेज खुशबू भी कॉकरोच को घर से भागने का एक कारगर उपाय हैं। घर में जहाँ-जहाँ कॉकरोच रहते हैं वहाँ पर पुदीने की पत्तियां रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच भाग जायेंगे।
दरार हो तो उन्हें भरें
अगर आपके किचन में सिंक, टेबल, फर्नीचर आदि में दरार हों तो उन्हें वाइट सिमेंट या एमसील की मदद से तुरंत भर दें. इन जगहों पर कॉकरोज छिपते हैं और अंडा देते हैं।
कॉफी
जहां पर कॉकरोच दिखे वहां पर कॉफी के कुछ दाने रख दें। कॉफी के दाने खाने से कॉकरोच मर जाते हैं। ये कॉकरोच को भगाने में काफी असरदार होती है।
बोरिक पाउडर
घर में जिन जगहों पर कॉकरोच है वहां बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से वहां से कॉकरोच भाग जाएंगे और दुबारा घर नहीं बनाएंगे। जिस कमरे में इसका इस्तेमाल कर रहें हो उस कमरे का दरवाजा बंद रखें। छिड़काव करते समय बच्चे और पालतू जानवर को दूर रखें वरना हानिकारक हो सकता है।
नीम का पानी
नीम एक ऐसा वृक्ष हैं जिसके हजारों फायदे हैं. सदियों से ही इसका उपयोग कीटों को मारने और दूर भागने के लिए किया जाता रहा हैं। नीम के पतियों में वोलेटाइल तत्व मौजूद हैं जो कि कीटों को दूर भागते हैं। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका छिडकाव कॉकरोचों वाली जगह पर डाल दें।
Published on:
08 Apr 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
