
Complaint
भोपाल। अब मध्यप्रदेश में व्हाट्सएप के ज़रिए भी आप अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। सरकार ने लोगों के बीच व्हाट्सएप की लोकप्रियता के चलते ये फैसला लिया है। लगभग हर किसी के फोन में व्हाट्सएप होता ही है, जिससे लोगों को शिकायत करने में परेशानी नहीं होगी। सीएम हेल्पलाइन में 181 के अलावा अब शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। लोग अब अपनी शिकायतें व्हॉटसएप नंबर 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन समाधान ऑनलाइन की बैठक में सीएम ने इस सिलसिले में निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला एमपी, देश का पहला राज्य है। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और अपना आय या मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए।
अब आपको सिर्फ 181 पर कॉल करना होगा। यहां आधार नंबर बताना होगा। प्रमाणपत्र आपको एक दिन व्हॉटसएप पर मिल जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन के लिए जनता को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाएगा। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई देरी होती है तो इसके लिए दोषी अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Jan 2021 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
