23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सुरक्षा न देने के आरोप

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

2 min read
Google source verification
News

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सुरक्षा न देने के आरोप

भोपाल. पंजाब में सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक सियासत गर्माने लगी है। इस संबंध में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, 'सिर्फ विपक्षी नेता ही हैं, जो आतंकवादी और गुंडों के टारगेट पर हैं। ये हमला उन्हीं पर किया जा रह है, जिन्होंने अपना जीवन पूरी तरह से जन कल्याण के लिए लगाया हुआ है। प्रदेश सरकार का दायित्व है कि, उन्हें भी सुरक्षा दी जाए।'


डॉक्टर गोविंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या कारण है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ही z+ सेक्यूरिटी दी जा रही है, जबकि इनमें से कई तो ऐसे भी हैं जो 20 साल पहले ही चुनाव हार चुके हैं। लेकिन, मौजूदा सरकार उन्हें भी सुरक्षा दे रही है।


DGP पर लगाए गंभीर आरोप

डॉक्टर गोविंद सिंह का हमला सिर्फ प्रदेश सरकार तक ही सीमित नहीं रहा, उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, जबसे मध्य प्रदेश में नए डीजीपी नियुक्त किये गए हैं। तभी से सूबे की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।


कांग्रेस नेताओं पर हमले के दिए उदाहरण

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस नेताओं पर हुए हमले के उदाहरण देते हुए बताया कि, 'भिंड में कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव की हत्या कर दी गई। 2003 में विधानसभा चुनाव में मेरी विधानसभा में गोलीबारी में 3 लोग मारे गए। 2013 में मेरे घर पर हमला किया गया।' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं भिंड में ही एक कार्यक्रम में गया था, वहां माखनलाल जाटव के हत्यारे भी बैठे थे। अगर वहां कोई घटना दुर्घटना हो जाती तो उसकी जवाबदारी कौन लेता।'

यह भी पढ़ें- भारत के इस गांव में नहीं है शराब या शराबी की एंट्री, पकड़े गए तो लगता है 10 हजार का जुर्माना


एक महीने में नहीं मिल सकी उन्हीं को सुरक्षा

डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, सरकार बताए कि, प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए कि नहीं? लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी सरकार अबतक उन्हें सुरक्षा मुहैय्या नहीं करा सकी है। आखिर इस उदासीन रवैय्ये की वजह क्या है? डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि, इस संबंध में वो खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी सुधीर सक्सेना से बात कर चुके हैं। उनका कहना है कि, सीएम और डीजीपी से वो ये बात कह चुके हैं कि, अगर शासन की ओर से उनके लिए सुरक्षा के इंतजाम नहीं कराए जा सकते तो पहले की तरह इस बार भी वो अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद ही कर लेंगे।

ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें