27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह के भाई ने की सीएम शिवराज सिंह की तारीफ, अपनी पार्टी को दी नसीहत

सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर फिर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह..  

2 min read
Google source verification
laxman_singh.jpg

भोपाल. अक्सर अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह के भाई व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में होने की वजह उनके द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करना है। उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए अपनी पार्टी को नसीहत भी दी है और कहा कि कांग्रेस को 2023 में होने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी तभी कांग्रेस भाजपा का मुकाबला कर पाएगी।

कांग्रेस विधायक ने की सीएम की तारीफ
कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा है कि 18 साल सीएम रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का ग्राफ कम नहीं हुआ है, वो अब भी प्रदेश की जनता में काफी लोकप्रिय हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी को को बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करना होगा। मंडलम सेक्टर पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का निश्चित लाभ 2023 के चुनाव में मिलेगा, लेकिन पार्टी को उसके लिए लगातार काम करना होगा।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से स्कूल के बच्चे बोले- मामा-मामा, जानिए सीएम शिवराजसिंह का क्या रहा रिएक्शन

राहुल गांधी की तुलना राम से करने को कहा था चमचागिरी
बता दें कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी कई बार अपनी ही पार्टी को नसीहत दे चुके हैं। बीते दिनों राजस्थान के मंत्री परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम की यात्रा से की थी। साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने भी इसी तरह का बयान दिया था। जिसे लेकर लक्ष्मण सिंह ट्वीट कर नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था- प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर “चमचागिरी”के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं। इस तरह के लोगों से पार्टी “उपहास”का केंद्र बिंदु बन जाती है।

यह भी पढ़ें-150 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, नए सिस्टम को मिली मंजूरी