20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कांग्रेस की मुश्किलें फिर बढ़ीं, विधायक ने की विधान सभाध्यक्ष से मुलाकात, सियासत तेज

MP Congress- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उसके के एक विधायक के पद पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Congress MLA Mukesh Malhotra reached to meet Assembly Speaker Narendra Singh Tomar

Congress MLA Mukesh Malhotra reached to meet Assembly Speaker Narendra Singh Tomar

MP Congress- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उसके के एक विधायक के पद पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायकों की संख्या में कमी हो सकती है। श्योपुर जिले की विजयपुर के विधायक मुकेश मल्होत्रा पर यह संकट आया है। सुप्रीम कोर्ट में उनकी रीबॉक पिटीशन खारिज हो जाने के बाद विधायक मुश्किल में आ गए हैं। विधायक मुकेश मल्होत्रा का चुनाव शून्य घोषित करने का केस हाईकोर्ट में चल रहा है। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने विधायक मल्होत्रा पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए यह केस लगाया है। पद पर संकट छाने के माहौल में विधायक मुकेश मल्होत्रा ने विधान सभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की जिसके साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

विधायक मुकेश मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में रीबॉक पिटीशन दायर की थी। मंगलवार को कोर्ट ने करीब आधा घंटे की सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया। प्रकाशन संबंधी एक आवेदन को सुनवाई में शामिल किया गया। कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए कहा था कि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की हाईकोर्ट में दायर याचिका तकनीकी कारणों से सुनने योग्य नहीं है।

पूर्व वन मंत्री ने मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ा था

पूर्व वन मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हार के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में चुनाव शून्य घोषित करने की याचिका दायर की। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने याचिका में मुकेश मल्होत्रा पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विधायक मुकेश मल्होत्रा ने 6 माह की जेल की सजा सहित अनेक आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई।

मुकेश मल्होत्रा का चुनाव शून्य घोषित करने वाली याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 28 जुलाई को इस पर ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस बीच कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। उनके सभी आवेदनों पर कई दिनों से सुनवाई चल रही थी। 3 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने विधायक मुकेश मल्होत्रा की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की याचिका तकनीकी कारणों से सुनने योग्य नहीं है।

ग्वालियर बंगले पर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

कोर्ट के इस फैसले के बाद मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ गईं । रीबॉक पिटीशन खारिज होने पर उनकी विधायकी पर संकट बढ़ा है। इसी गहमागह​मी के बीच विधायक मुकेश मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंच गए। उन्होंने ग्वालियर बंगले पर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। हालांकि दोनों नेताओं की बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है। विधान सभाध्यक्ष से कांग्रेस विधायक की मुलाकात पर प्रदेश में भी राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है।