27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में अफसरों की अवैध संपत्तियों का खुलासा करेगी कांग्रेस, मची हलचल

MP congress- एमपी में कांग्रेस की सक्रियता जारी है। पार्टी ने विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी की सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification
Congress will disclose illegal properties of officers in MP

Congress will disclose illegal properties of officers in MP

MP congress- एमपी में कांग्रेस की सक्रियता जारी है। पार्टी ने विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी की सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी कर ली है। बीजेपी के कार्यकाल में हुए घोटालों, भ्रष्टाचारों के प्रमाण जुटाए गए हैं। इनमें व्यापमं घोटाला, आजीविका मिशन घोटाला, खाद बीज घोटाला, नर्सिगं घोटाला सहित कुल 52 मामले हैं। कांग्रेस के विधायक इन घोटालों को सदन में बताएंगे। शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, हम विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी से करेंगे। इतना ही नहीं, पटवारी ने आइएएस-आइपीएस अधिकारियों की अकूत और अवैध संपत्तियों का भी खुलासा करने की बात कही। इस चेतावनी से प्रदेश के प्रशासनिक गलियालों में हलचल मच गई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अफसरों को चेताया हुए हिदायत दी कि वे बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम न करें। जीतू पटवारी ने कहा, प्रदेश में कई मामले ऐसे हैं जिसमें पुलिस ने भेदभाव पूर्ण काम किया। झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस सरकार का तोता बनी है।

अवैध संपत्ति का भी पता लगाया

जीतू पटवारी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि यह सरकार कर्ज और करप्शन की है। सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री पर भी निशाना साधा। पटवारी बोले, जो आइएएस-आइपीएस सर्विस रूल भूल गए हैं, उनकी लिस्टिंग की गई है। कुछ अफसरों ने अकूत दौलत कमाई है, उनकी अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया है।

इंवेस्टर्स समिट पर श्वेत पत्र दे सरकार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार इंवेस्टर्स समिट का श्वेत पत्र जारी करे। यह बताए कि कितने का निवेश प्रदेश में हुआ। कितना खर्च किया गया। कितने युवाओं को रोजगार मिला। शिवराज ने विदेश यात्राएं की और अब मोहन यादव विदेश यात्राएं कर रहे हैं। आज तक कितने युवाओं को रोजगार दिया है, इसको विस में उठाएंगे। कांग्रेस रोजगार और करप्शन को लेकर श्वेत पत्र लाएगी।