23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी हैं 12वीं पास, तो जरूर पढ़ें यह खबर 62000 तक मिलेगी सैलेरी

अगर आप 12वीं कक्षा पास आउट हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि मप्र में 12वीं पास आउट के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली गई हैं।

2 min read
Google source verification
constable_bharti.jpg

भोपाल। अगर आप 12वीं कक्षा पास आउट हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि मप्र में 12वीं पास आउट के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसमें भर्ती के बाद आपको 62000 रुपए तक सैलेरी मिलेगी। यह खबर उनके काम की भी है, जो लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे थे। जीहां दरअसल कांस्टेब भर्ती के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती निकाली गई है। मध्य प्रदेश में जल्द ही एक्साइज कांस्टेबल पदों पर भर्तियां शुरू की जाने वाली हैं। इसके माध्यम से आबकारी विभाग में भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीपीईबी ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आबकारी विभाग में एक्साइज कॉन्स्टेबल के कुल 200 पद भरे जाएंगे। इनमें 149 पद बैकलॉग के एवं 51 पद रेगुलर रूप के भरे जाएंगे। बैकलॉग में 14 पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए, 58 एससी के लिए एवं 77 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। वहीं रेगुलर पदों में 8 पद अनारक्षित, 16 अति पिछड़ा वर्ग के लिए, 9 पद एससी के लिए, 12 एसटी के लिए एवं 6 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: एक्शन में सरकार, लापरवाही बरतने वाले अफसरों की खैर नहीं...

ये भी पढ़ें:एमपी के सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा मासूमों की वीरता का ये महोत्सव, सुनाई जाएगी इनकी वीरगाथा

10 दिसंबर से यहां करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए आप 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की यह प्रक्रिया 24 दिसम्बर तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:शताब्दी के करीब पहुंचे तानसेन समारोह का हुआ विस्तार, इस बार ग्वालियर के साथ यहां भी शास्त्रीय संगीत से सजेगी शाम...

ये भी पढ़ें: इन कर्मचारियों और शिक्षकों को जल्द मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, जरूर पढ़ें ये खबर