
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है। जिसमें भोपाल में सबसे अधिक केस सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी में एक दर्जन से अधिक लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि अब एमपी के हॉटस्पॉट माने जाने वाले शहर इंदौर में बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
भोपाल में 15 पॉजिटिव
एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे अधिक 15 केस सामने आए हैं। जिसमें भोपाल में 8 केस आए हैं, वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 128 से अधिक हो गई है। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। एमपी में पिछले एक सप्ताह में करीब 90 केस से अधिक सामने आ चुके हैं। जिसमें से भोपाल में ही 55 से अधिक केस हैं। ऐसे में अब हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है।
पहले इंदौर था, अब भोपाल बन रहा हॉटस्पॉट
आंकड़ों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर में एमपी के शहरों में इंदौरा कोरोना के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में अव्वल था, लेकिन इस बार जो लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं। उनमें सबसे अधिक केस राजधानी से ही सामने आ रहे हैं। पिछले दस दिनों में भोपाल में करीब ५५ केस सामने आ चुके हैं। यानि औसत माने तो प्रतिदिन 5 से 6 मरीज सामने आ रहे हैं।
500 के जुर्माने का भी नहीं खौफ
लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूक करने के बाद भी जब कोई असर नहीं दिखा, तो भोपाल में मास्क नहीं पहनने वालों पर चलानी कार्रवाई शुरू की गई, ऐसे में सैंकड़ों लोगों के 500-500 रुपए के चालान काट दिए गए, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता नहीं आई है। या यूं कहें कि लोग कोरोना से बिल्कुल नहीं डर रहे हैं।
इंदौर में बच्चे भी संक्रमित
एमपी में भोपाल में 8, इंदौर में 3 ग्वालियर में 2 और शहडोल व जबलपुर में एक एक केस सामने आया है, इसमें इंदौर में कुल 40 केस एक्टिव हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
Published on:
03 Dec 2021 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
