27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, सीएम शिवराज शुरु किया मेगा कैंपेन

प्रदेश में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आज से बूस्टर डोज लगाने का महाअभियान शुरू किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
News

आज से फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, सीएम शिवराज शुरु किया मेगा कैंपेन

भोपाल. देशभर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आज से बूस्टर डोज लगाने का महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के प्रोतिमा मलिक महिला पुलिस अस्पताल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।


प्रदेश वासियों के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान गुरुवार 21 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। ये निःशुल्क बूस्टर डोज अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए जनता के लिए बूस्टर डोज फ्री किया है। विभाग के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खुद को वैक्सीनेट कराने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- JMB आतंकी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार से एक और आतंकी गिरफ्तार, इस राज्य को दहलाने की रची थी साजिश

सीएम शिवराज ने किया अमृत महोत्सव का शुभारंभ

सीजनल बीमारियों को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में बारिसों के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिये ऐहतियाती उपायों पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में एहतियादी उपायों से जुड़े दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायत कि ग्रामीण विकास, महिला-बाल विकास, वन, शिक्षा आदि विभागों का अमला नागरिकों से सीधे सम्पर्क में जागरूकता के सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि, बारिश के सीजन के चलते उक्त बीमारियां भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो