
Coronavirus
भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। पूरे भारत में अब तक कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 562 तक पहुंच चुकी है। रोजाना कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। बुधवार को बिहार में एक, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पांच और तेलंगाना में तीन नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान शोध परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अभी कोरोना संक्रमण दूसरे स्टेज में है, लेकिन कम्यूनिटी ट्रांसमिशन यानी सामुदायिक प्रसार बढ़ा तो इसे संभालना चुनौती भरा हो जाएगा। अन्य देशों की तरह इसको फैलने से रोकना है। बताया जा रहा है कि अगर ये तीसरी स्टेज में पहुंच गया तो इसको रोकना मुश्किल हो जाएगा। यहीं कारण है कि विदेश से भारत लौटे सभी लोगों का क्वारंटीन और देश में रह रहे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
वहीं इसी बीच देखा गया है कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें से कई फोटो लॉकडाउन को लेकर हैं तो कई फोटो पुलिस के लोगों को अंदर करने के लिए किये गए प्रयास के हैं। इंटरनेट पर ये फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए.......
Published on:
25 Mar 2020 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
