1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद को हर माह मिलेंगे 12 हजार रुपए, महापौर, अध्यक्षों का वेतन भी बढ़ा

नगरीय निकायों में वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी, महापौर को अब 22 हजार रुपए पारिश्रमिक, 5 हजार रुपए का सत्कार भत्ता भी मिलेगा  

less than 1 minute read
Google source verification
salaryhiken.png

नगरीय निकायों में वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी

भोपाल. चुनावी साल में एमपी में नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्षों तथा पार्षदों का वेतन भी बढ़ा दिया गया है। पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिए दैनिक भत्ता में वृद्धि के आदेश गुरुवार को जारी किए गए। इन सभी को अप्रेल माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। मई में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलने लगेगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब चार माह पहले इनका पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की थी। आदेश के अनुसार अब नगर पालिका निगम के महापौर को प्रतिमाह 22 हजार रुपए पारिश्रमिक तथा 5 हजार रुपए सत्कार भत्ता मिलेगा। अभी तक मेयर की सैलेरी 11 हजार थी।

नगर पालिक के अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रतिमाह 18 हजार रुपए पारिश्रमिक तथा 2800 रुपए सत्कार भत्ता तथा पार्षद को प्रतिमाह 12 हजार रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। अभी तक स्पीकर को नौ हजार और पार्षद को छह हजार रुपए मिलते थे। वहीं, निगम तथा उसकी समितियों की बैठक के लिए सदस्य को 450 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, हालांकि यह 1800 रुपए प्रति माह से अधिक नहीं होगा।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को प्रति माह 6 हजार रुपए पारिश्रमिक तथा 3600 सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4800 पारिश्रमिक तथा 1600 सत्कार भत्ता और पार्षद को 3600 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद तथा उसकी समितियों में भाग लेने के लिए सदस्य को 390 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 750 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।

इसी तरह नगर परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 4 हजार 800 रुपए पारिश्रमिक तथा 2200 रुपए सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4200 पारिश्रमिक तथा 1600 रूपए सत्कार भत्ता और पार्षद को 2800 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। सदस्य को 240 रुपए प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा।