21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फिल्म और वेब सीरीज बनाने पर मिलेंगे करोड़ो रूपए, नई नीति के तहत फैसला

mp tourism film policy: मध्य प्रदेश में फिल्म मेकिंग और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन फिल्म पॉलिसी की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुसार इस नीति से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Mar 03, 2025

Crores of grant amount will be given for making films and web series in MP under mp tourism film policy

mp tourism film policy: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म मेकिंग और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन फिल्म नीति (mp tourism film policy) की घोषणा की है। इस नीति के तहत अब मध्य प्रदेश में फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो आदि की शूटिंग के लिए निर्माताओं को अधिक अनुदान (Grant Amount) दिया जाएगा। सीएम मोहन यादव के मुताबिक, इस नीति से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इतना ही नहीं, इस नीति से राज्य के पर्यटन को भी फायदा होगा। इससे स्थानीय भाषाओं और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि तेलुगु इंडस्ट्री पहले ही फिल्म शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश को टारगेट कर चुकी है।

यह भी पढ़े- हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो हो रहे वायरल, खुद 55 नामों की FIR करने पहुंची क्राइम ब्रांच

फिल्म निर्माण के लिए अनुदान में बढ़ोतरी

नई नीति के तहत विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों और वेब सीरीज के निर्माण पर सरकार आर्थिक सहायता (Grant Amount) देगी:

  • फीचर फिल्म: ₹5 करोड़ तक
  • वेब सीरीज: ₹2 करोड़ तक
  • टीवी सीरियल: ₹5 करोड़ तक
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्म: ₹50 लाख तक
  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म: ₹12 करोड़ तक
  • शॉर्ट फिल्म: ₹20 लाख तक

यह भी पढ़े- एमपी को होली से पहले मिलेगा एक और टाइगर रिजर्व, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता

सरकार ने मालवी, बुंदेली, निमाड़ी, बघेली और भीली भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को 15% अतिरिक्त अनुदान देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित फिल्मों को भी 15% अधिक अनुदान मिलेगा, जिससे सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा सके।

पिछले प्रोजेक्ट्स को भी मिला लाभ

नई नीति की घोषणा से पहले ही सरकार ने 15 हिंदी फिल्मों, 2 तेलुगु फिल्मों और 6 वेब सीरीज को 30 करोड़ रूपए से अधिक का अनुदान दिया है। इनमें शामिल प्रमुख प्रोजेक्ट स्त्री-1 और स्त्री-2 , भूल-भुलैया-3, लापता लेडीज, द रेलवे मैन, पंचायत, कोटा फैक्ट्री, गुल्लक और सिटाडेल हैं।

सीएम का विजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य मध्य प्रदेश को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि 'हमारी कोशिश है कि प्रदेश की खूबसूरत लोकेशंस का फायदा फिल्म उद्योग को मिले और स्थानीय कलाकारों व तकनीशियनों को रोजगार के नए अवसर मिलें।'