तत्कालीन प्रधान मुख्य वन सरंक्षक वन्य प्राणी नरेंद्र कुमार ने NTCA को जून, 2014 में पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि शहडोल, बिलासपुर, कटनी और उमरिया में रेलवे से चर्चा करके रेलों की गति धीमा किया जाए, ताकि वन्य जीवों की सुरक्षा हो सके। उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2016 में बरखेड़ा-बुदनी सेक्शन में 15 किमी वाले हिस्से में पांच-पांच फीट गार्ड फेंसिंग करने की योजना बनाई गई थी।