scriptहाइस्कूल, हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट, आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ी | Date of filling high school higher secondary second examination application form extended | Patrika News
भोपाल

हाइस्कूल, हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट, आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ी

Board Exams- मध्यप्रदेश में हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इन परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।

भोपालMay 31, 2025 / 08:25 pm

deepak deewan

Date of filling high school higher secondary second examination application form extended

higher secondary second examination – (image-source-patrika.com)

Board Exams- मध्यप्रदेश में हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इन परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट की द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ाई गई है। मंडल द्वारा केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए ये परीक्षा ली जाएगी जोकि परीक्षार्थियों के लिए अंतिम अवसर होगा। परीक्षा के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को द्वितीय मौका दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब परीक्षार्थी 8 जून तक आवेदन दे सकेंगे जबकि पहले यह तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित थी।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन भर सकेंगे

मंडल अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए आवेदन दिए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन भर सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिए पूर्व में जारी किए गए निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / हाइस्कूल, हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट, आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो