
higher secondary second examination - (image-source-patrika.com)
Board Exams- मध्यप्रदेश में हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इन परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट की द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ाई गई है। मंडल द्वारा केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए ये परीक्षा ली जाएगी जोकि परीक्षार्थियों के लिए अंतिम अवसर होगा। परीक्षा के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को द्वितीय मौका दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब परीक्षार्थी 8 जून तक आवेदन दे सकेंगे जबकि पहले यह तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित थी।
मंडल अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए आवेदन दिए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन भर सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिए पूर्व में जारी किए गए निर्देश यथावत लागू रहेंगे।
Updated on:
31 May 2025 08:25 pm
Published on:
31 May 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
