केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट हवाई अड्डे पर पहला डोर्नियर – 228 लॉन्च किया। इसी की जानकारी देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ एक तस्वीर शेयर की और साथ ही पायलट से बात करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। हालांकि, कुछ ही देर में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक शेयर करने वाली तस्वीर बन गई। साथ ही साथ लोगों द्वारा दिए जा रहे रिएक्शन वाली तस्वीर ज्यादा तेजी से वायरल हो गई।
लोग इस तरह सिंधिया की तस्वीर पर ले रहे चुटकी
This will connect the airstrips of Arunachal Pradesh with Assam, and soon with other regions. Indeed, a new chapter in India’s “Look East” policy!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 12, 2022
लोग यूं ले रहे हैं चुटकी : अमित रघुवंशी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पायलट से पूछ रहे होंगे कि यह एयरक्राफ्ट कैसा है? पायलट ने जवाब दिया होगा कि अरे सर यह तो भारत में बना है। कुलदीप नागर नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ ज्योतिरादित्य सिंधिया पायलट को समझा रहे होंगे कि किनारे किनारे जाना।’
खरगोन में सांप्रदायिक झगड़े के दंगाईयो पर लगातार जारी कार्रवाई, देखें वीडियो