19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में अतिथि शिक्षकों की री-ज्वॉइनिंग पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण संचालनालय ने दिया अंतिम मौका

Guest Teacher- एमपी में सरकारी स्कूलों में टीचर्स की जबर्दस्त कमी बनी हुई है। इसकी पूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है जिससे टीचर के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

less than 1 minute read
Google source verification
Directorate of Public Instruction gave last chance to guest teachers for re-joining in MP

Directorate of Public Instruction gave last chance to guest teachers for re-joining in MP (सोर्स: AI Image)

Guest Teacher- एमपी में सरकारी स्कूलों में टीचर्स की जबर्दस्त कमी बनी हुई है। इसकी पूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है जिससे टीचर के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। हर साल की तरह इस बार भी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चालू हो गई है। सरकारी स्कूलों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की री-ज्वॉइनिंग के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए अंतिम मौका देते हुए समय सारणी जारी कर दी है।

रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदकों की री-ज्वॉइनिंग

सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। स्कूलों में रिक्त पदों के विरूद्ध ये नियुक्तियां की जाएंगी। स्कूलों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक आवेदकों की रिक्त पद होने पर री-ज्वॉइनिंग कराई जाएगी।

लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए समय सारणी जारी कर दी है। संचालनालय द्वारा समय सारणी के अनुसार अतिथि शिक्षक आवेदकों को अंतिम अवसर देते हुए आज यानि गुरूवार दिनांक 17 जुलाई तक री-ज्यॉइनिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नियत तिथि के बाद 18 जुलाई 2025 को रिक्त पदों की पुन: समीक्षा की जाएगी।

लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि राज्य में करीब 60 हजार अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हैं।