27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टॉप से गायब हुई बसों की लोकेशन, खराब हो गए करोड़ों के डिस्प्ले बोर्ड

- शहर में करीब 80 बस स्टॉप पर थी सुविधा, ठेके पर दिया गया था इनका संचालन - मोबाइल पर बसों की लोकेशन आने के बाद देखरेख हुई कम

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Dec 21, 2022

बस स्टॉप से गायब हुई बसों की लोकेशन, खराब हो गए करोड़ों के डिस्प्ले बोर्ड

बस स्टॉप से गायब हुई बसों की लोकेशन, खराब हो गए करोड़ों के डिस्प्ले बोर्ड

भोपाल. राजधानी में लो फ्लोर बसों की लोकशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड बंद पड़े हैं। स्मार्ट बस स्टाप पर इन्हें लगाया गया था। जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हुए। कई जगह ये बंद पड़े हैं तेा कुछ स्थानों पर से इनकी चोरी हो गई। देखेरख के अभाव में ये खराब हो गए हैं।
देखरेख में लापरवाही बरतने के पीछे मोबाइड सुविधा को भी कारण बताया जा रहा है। राजधानी में दो सौ से ज्यादा लो फ्लोर बसें दौड़ रहे हैं। इनके लिए 19 रुट हैं। यात्रियों को बस का इंतजार न करना पड़े इसके लिए बस स्टाप पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए। यहां संबंधित रूट की स्थिति यात्री जान सकते थे। अब ये बंद हैं। मामले में अधिकारियों ने बताया कि सुधार के लिए जल्द काम शुरू किया जाना है।

अधिकांश बंद तो कई हो गए चोरी
इनकी स्थिति जानने शहर में कुछ बस स्टॉप का जायजा लिया तो इनकी हकीकत सामने आई। इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के पास बस स्टॉप पर डिस्प्ले बोर्ड बंद मिला। यात्रियों को इससे कोई फायदा नहीं है। प्रभात चौराहे के पास भी यही स्थिति थी। लिंक रोड पर अलग स्थिति देखने को मिली। बस स्टॉप से बोर्ड ही गायब मिली।

मोबाइल पर बस की लोकेशन के बाद बोर्ड कबाड

मोबाइल ऐप के कारण इनकी देखरेख पर असर पड़ा है। चलो बस के नाम से ऐप है। इस पर बसों की लोकेशन के साथ ही यात्रियों को कई जानकारी मिल सकती है। इस सुविधा के बाद से बोर्ड पर ध्यान देना ही छोड़ दिया गया। खरीदी पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। अब यह बर्बादी साबित हो रहे हैं।

शहर में बनाए जा चुके हैं तीन सौ से ज्यादा स्टॉप
बीआरटीएस मार्ग के साथ ही रेलवे बस स्टैंड के साथ ही 77 बस स्टॉप नए पाइंटों पर बनाए गए। 98 बस स्टॉप अन्य मार्गों के मुख्य पाइंटों पर बनाए गए हैं। इसके हिसाब से अब तक कुल 326 बस स्टॉप बनाए जा चुके हैं। कुछ में टिकट वेडिंग मशीन, रैलिंग, स्टॉप पर आने जाने के लिए अलग रास्तों के अलावा शहर में सभी पाइंटों का रूट चार्ट और उसमें लाइटिंग तक लगाई गई थी।

- बसों की लोकेशन बताने वाले डिस्प्ले सुधारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा सर्वेक्षण करवाया जा रहा है
आरके सक्सेना सिटी इंजीनियर बीसीएलएल