
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सितंबर के महीने में भोपाल में लगेगा। भोपाल में 15 से 17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली है। वहीं कथा से एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा। कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
कथा की तैयारियां तेज
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन भोपाल के करौंद इलाके में किया जाएगा। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इस कथा का आयोजन करा रहे हैं और कथा की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरु हो चुकी हैं। बता दें 14 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद 15 सितंबर से धीरेन्द्र शास्त्री की कथा की शुरुआत होगी। 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही दिव्य दरबार लगेगा जिसमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों के मन की बात पर्चे पर लिखकर बताएंगे और उनके कष्टों का निराकरण करेंगे। इसके बाद 17 सितंबर को कथा का समापन होगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का हुआ था आयोजन
बता दें कि बीते दिनों मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन भी कराया था जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। अब करोंद इलाके में ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन विश्वास सारंग के द्वारा कराया जा रहा है। इस कथा के लिए भी विशाल पंडाल लगाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
देखें वीडियो- पुलिस को देखकर कूलर में छिप गया चोर
Published on:
02 Sept 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
