1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पूजा में जरूर रख लें सामग्री, घर में हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास

दिवाली पूजा में जरूर रख लें सामग्री, घर में हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास

2 min read
Google source verification

भोपाल। यदि आप भी इस दिवाली पर धन धान्य, ऐश्वर्य, वैभव, समृद्धि, सुख की कामना कर रहे हैं और ये चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी सदा आपके घर में वास करें, तो इस बार दिवाली की पूजा में कुछ विशेष सामग्री को रखना न भूलें। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि दरअसल देवी लक्ष्मी चंचल प्रवृत्ति की मानी गईं हैं यानी वह एक ही जगह पर ज्यादा समय तक नहीं रहतीं। इन सामग्री को पूजा में शामिल करने से मां लक्ष्मी स्थायित्व की स्थिति में आ जाती हैं और जिस घर में पूजा के वक्त ये सामग्री रहती है, वहां लक्ष्मी का वास होने लगता है।

देवी लक्ष्मी

देवी लक्ष्मी जी को अपने घर के मंदिर में सदैव रखना चाहिए। इस बार का ध्यान जरूर रखें कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई, शांति बहुत पसंद है। इसलिए पूजा करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

भगवान कुबेर

घर के मंदिर में भगवान कुबेर की एक मूर्ति रखने से लक्ष्मी जी कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी। भगवान कुबेर दुनिया के सारे धन के रक्षक माना जाता है।

छोटे नारियल

ये नारियल सामान्य नारियल की तुलना में आम तौर पर छोटे होते हैं। यह भी लक्ष्मी का फल है जिसका अर्थ है श्रीफल कहा जाता है। घर में इस नारियल की पूजा करने के लिए आप लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।

कौड़ी

बच्चे अक्सर कौडय़िों से खेलना पसंद करते हैं हालांकि यह कौड़ी समुद्र से निकलती हैं। देवी लक्ष्मी का जन्म भी समुद्र से हुआ है। इसलिए कौड़ी देवी लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं।

मोती शंख

इस अमूल्य शंख तंत्र और मंत्र के लिए बहुत ही खास माना जाता है। यह एक चमत्कारी शंख माना जा रहा है। इस रखने से घर में धन की कमी नहीं रहती।

चांदी की मूर्ति

घर के मंदिर में देवी लक्ष्मी और गणेश की चांदी की मूर्तियां रखनी चाहिए। यह मूर्ति पूजा में विशेष स्थान रखती हैं।

श्री यंत्र

तंत्र विज्ञान में श्रीयंत्र एक बहुत ही खास माना जाता है। यह यंत्र के राजा के रूप में माना जाता है। इस पूजा का कमरा है रखने से धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

रजत पादुका

देवी लक्ष्मी की चांदी की चरण पादुकाएं घर के मंदिर में रखने से उनकी कृपा बनी रहती है। यह किसी विशेष उद्देश्य के लिए भी आप अपने घर में रख सकते हैं।

कमल गट्टा

यह कमल का बीज है। लक्ष्मी जी कमल पर आसीन रहती हैं। और कमल के बीजों की एक माला भी पहनती हैं। मां लक्ष्मी को कमल के बीज की माला पहनाने से वह प्रसन्न रहती हैं।