
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत अब पूरे मध्यप्रदेश में सभी के ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) का डाटा अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा। साथ देशभर में कहीं पर भी इस डेटा को कोई भी देख सकेगा। इसके लिए वाहन और सारथी की लिंक हर प्रदेश के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी। साथ ही अब कोई भी केवल एक ही राज्य में वाहन का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। अब किसी भी किस्म की डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।
इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से विभिन्न स्तर पर काम चल रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उतनी व्यवस्थाएं नहीं हैं कि डाटा शेयर किय जा सके। इसलिए इतना समय इस काम में लग रहा है।
वाहनों की मिल सकेगी पूरी जानकारी
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन ने बताया कि केंद्रीय भू-तल व परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर हर राज्य का डाटा एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। जिससे चोरी किए गए वाहनों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं राजधानी भोपाल में सॉफ्टवेयर अपडेशन की प्रक्रिया के चलते क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में शुक्रवार तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने व रिन्यूवल की प्रक्रिया बंद है।
इस दौरान लर्निंग लाइसेंस, डीएल और एक्सपायर हो चुके परमानेंट लाइसेंस रिन्यू भी नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि लोग अभी भी आरटीओ ऑफिस पहुंच रहे हैं, जबकि पहले ही आवेदकों अपाइंटमेंट री-शेड्यूल करवाने की जानकारी दे दी गई थी ऐसे आवेदकों को बता दिया गया कि अब सोमवार से ही लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया फिर शुरू हो सकेगी।
Published on:
09 Oct 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
