
गरोठ में दूधाखेड़ी माता मंदिर
विख्यात ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की बात ही अलग है। शिवजी के इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने हर साल करोड़ों भक्त सोमनाथ जाते हैं। अब सोमनाथ के इस विख्यात मंदिर के जैसे ही मंदसौर में भी देवी मंदिर बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि यह देवी धाम तेजी से बन रहा है और कुछ ही माहों में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।
मंदसौर जिले के गरोठ में दूधाखेड़ी माता मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। यह मंदिर जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा। दूधाखेडी माता मंदिर को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में बनाया जा रहा है। यह भव्य और विशाल मंदिर अगले साल यानि सन 2024 में मार्च तक तैयार हो जाएगा।
नए मंदिर में 12 द्वार बनाए जा रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह का पट शीशम की लकड़ी से बनाया जाएगा जबकि अन्य दरवाजे सागौन से बनाए जाएंगे।
गर्भगृह के पट में पीतल की नक्काशी की जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में माता की स्थापना के लिए संगमरमर का सिंहासन बनाया जाएगा। यह सिंहासन 12 फीट ऊंचा होगा।
सोमनाथ मंदिर में जैसे श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग के दूर से दर्शन करते हैं वैसे ही यहां भी करीब 150 फीट की दूरी से माता के दर्शन किए जा सकेंगे। यही कारण है कि गर्भगृह में माता का सिंहासन इतना ऊंचा बनाया जा रहा है।
मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आधुनिक साउंड सिस्टम और एयर कूलिंग सिस्टम भी यहां होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मंदिर का करीब एक चौथाई निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
दूधाखेड़ी माता मंदिर एक नजर में
कुल लागत 38 करोड़ की
मां के लिए बन रहा 12 फीट का सिंहासन
16 लाख में बन रहा संगमरमर का सिंहासन
कैसे पहुंचे
जिला मुख्यालय मंदसौर से गरोठ की दूरी करीब 120 किमी है। यहां रोड से कार बाइक या बस आदि से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Published on:
09 Oct 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
