4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में परीक्षा का बहिष्कार

नूतन कॉलेज भोपाल की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, छात्राएं उच्च शिक्षा मंत्री से भी मिली, मंत्री बोले परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jan 18, 2022

nutan.jpg

भोपाल. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में कराई जा रही ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र-छात्राएं परीक्षाओं का बहिष्कार करने जैसे कदम भी उठा रहे हैं। सोमवार को हिन्दी विवि के विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था बाद में कुलपति ने पुलिस बुलाकर छात्रों को अंदर कराया। मंगलवार को शासकीय सरेाजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) की कुछ छात्राओं ने परीक्षाओं का बहिष्कार किया। बड़ी संख्या में छात्राएं परीक्षा का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गईं।

कॉलेज में कई छात्राओं और प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छात्राओं ने यह प्रदर्शन किया है। छात्राओं ने नारेबाजी की। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा नहीं होने पर परीक्षा नहीं देने तक की धमकी दी। छात्राएं प्राचार्य से मिलना चाहती थी लेकिन उन्हें बताया गया कि प्राचार्य अवकाश पर हैं। धरने की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और धरना समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं बैठी रहीं। प्राचार्य के नहीं मिलने के बाद एनएसयूआई के नेतृत्व में करीब ३० छात्राएं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पहुंच गईं। वहां पर भी नारेबाजी की। अंतत: मंत्री बाहर आकर छात्राओं से मिले और उनका ज्ञापन लिया। लेकिन मंत्री ने भी साफ कह दिया कि उनकी कुलपतियों के साथ बैठक हुई है इसमें उन्होंने कहा है कि ऑफलाइन परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कराई जाएगी। इसलिए परीक्षा ऑनलाइन नहीं हो सकती है।

अन्य विवि में ऑनलाइन परीक्षा हो रही तो बीयू में क्यों नहीं

छात्राओं ने कहा कि जीवाजी विवि ग्वालियर और आरजीपीवी में परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं तो बीयू में ऑफलाइन क्यों कराई जा रही हैं। कालेज में कई प्रोफेसर और छात्राएं कोविड संक्रमित हैं। यहां तक कि प्राचार्य में भी कोरोना के लक्षण है। तभी तो वे छुट्टी पर हैं, लेकिन फिर भी परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जा रही है। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे अधिक संख्या में छात्राएं संक्रमित हो सकती है।