21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

eKYC Alert: 30 दिन में करवाएं eKYC, क्या आपके पास आया मैसेज…? तो पहले पढ़ेें ये जरूरी खबर

eKYC Alert: इन दिनों हर सरकारी विभाग ई-केवायसी (eKYC) के लिए अलर्ट (Alert) भेज रहे हैं, आपको भी करवानी है eKYC तो यहां पढ़ें IT एक्सपर्ट की बताई जरूरी बात...

less than 1 minute read
Google source verification
eKYC

इन दिनों हर सरकारी विभाग ई-केवायसी (e-KYC) के लिए अलर्ट (Alert) भेज रहे हैं। विभिन्न विभागों ने करीब आठ लाख लोगों को इस संबंध में सूचनाएं भेजी हैं। बिजली कंपनी तो हर उपभोक्ता के घर तक अपने कर्मचारियों को भेजकर ई-केवायसी करवा रही है।

हालांकि, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अलर्ट सूचनाओं की बाढ़ में ग्राहकों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इसका फायदा स्कैमर और साइबर फ्रॉड करने वाले भी उठा सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ई-केवाइसी के लिए बैंक, वित्तीय संस्थान, या सरकारी वेबसाइटों या एप्लीकेशन उपयोग करें।
  • ओटीपी पंजीकृत मोबाइल पर आता है। इसे किसी के साथ साझा न करें।
  • आधार, पैन कार्ड, या अन्य दस्तावेज अपलोड करते समय उस पर केवल केवाईसी प्रयोजन लिखें।

30 दिन में ई-केवायसी जरूरी

● 4.55 लाख-मप्र शिक्षा विभाग

● 1.50 लाख- बिजली कंपनी

● 78 हजार- किसान कल्याण

● 64 हजार-जन कल्याण योजना

● 42 हजार-खाद्य आपूर्ति विभाग

● 35 हजार-सामाजिक न्याय

ये भी पढ़ें: 36 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बारिश, 24 दिन में बना नया रिकॉर्ड, मानसून दे रहा विदाई के संकेत