28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब पैसा कमाना है तो चुपचाप यहां रख दें एक इलायची इतना आयेगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे

खूब पैसा कमाना है तो चुपचाप यहां रख दें एक इलायची इतना आयेगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे

2 min read
Google source verification
paisa

paisa

भोपाल। पैसा कमाना हर इंसान की चाहत होती है। लोग अपने जीवन में पैसा कमाने के कई तरीके अपनाते हैं। इन तरीकों में कुछ लोग सफल हो पाते है लेकिन कुछ लोग सफल नहीं हो पाते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि हर इंसान को जीवन में पैसा चाहिए होता है और किसी भी इंसान का पैसों से पेट नहीं भरता है, जिसके पास जितना है उसको उतना ही कम पड़ता है। हर इंसान चाहता है वो इतना ज्यादा पैसा कमा ले कि उसका परिवार आराम से रह सके और जो कुछ भी चाहे वो कर सके। पंडित जी बताते है कि ज्योतिष के अनुसार कई ऐसे उपाय है जिनको अपनाकर भी पैसे की तंगी से बचा जा सकता है। जानिए क्या हैं वे उपाय.....

- किसी दरिद्र, असहाय या हिजड़ों को एक सिक्का दान करें साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। यदि यह टोटका नहीं कर सकते हैं तो अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो तो 5 छोटी इलायची पर्स में रखें।

- सुंदर सुशील जीवन संगिनी की चाह रखते हैं तो बृहस्पतिवार को सुबह पांच छोटी इलायची पीले रंग के वस्त्र में बांधकर किसी गरीब को दें।

- यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें। स्नान करते वक्त पवित्रता का ध्यान रखें। वाहन से जुडे मामलों में भी यह उपाय लाभकारी है।

- नौकरी में उन्नति नहीं मिल रही है तो रात को सोने से पहले हरे रंग के कपड़े में एक छोटी इलायची बांधे। उसे अपने तकिए के नीचे रख लें। सुबह यह इलायची किसी बाहर के व्यक्ति को दे दें।

- परिक्षा में अच्छे अंक चाहिए या पढ़ाई से संबंधित किसी भी समस्या का हल। छोटी इलायची को दूध में उबालकर 7 सोमवार किसी गरीब को पिलाएं।