
rajya sabha polls- भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मध्यप्रदेश समेत 15 राज्यों की 56 सीटों पर यह चुनाव होंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है।
मध्यप्रदेश सहित 15 राज्यों के राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी। यह चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
13 राज्यों के 50 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने वाला है। जबकि दो राज्यों के शेष 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो रहे हैं। जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें मध्यप्रदेश सहित, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
इन नेताओं का कार्यकाल समाप्त होगा
मध्यप्रदेश से राज्यसभा में गए सांसद धर्मेंद्र प्रधान केंद्र की मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। उनका कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है। भाजपा के कैलाश सोनी, अजय प्रताप सिंह, थावरचंद गहलोत, धर्मेंद्र प्रधान का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। इनके अलावा कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। थावरचंद गहलोत राज्यपाल बनाए गए थे, उसके बाद से यह पद खाली है।
यह है चुनाव प्रक्रिया
8 फरवरी को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 16 फरवरी को होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार राज्यसभा में चुनकर जाएंगे उनका कार्यकाल 6 साल का होगा।
Updated on:
29 Jan 2024 03:24 pm
Published on:
29 Jan 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
