
एमपी में बिजली एक बार फिर महंगी हो रही है
एमपी में बिजली एक बार फिर महंगी हो रही है। प्रदेश में बिजली की दरें 1 फरवरी से बढ़ेंगी। हालांकि इस पर आमजन गुस्सा जता रहे हैं और अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा रहे हैं। मप्र विद्युत नियामक आयोग की टीम इन पर सुनवाई करेगी।
नए प्रावधान में बिजली सरचार्ज में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है।
प्रदेश में बिजली की नई प्रस्तावित दरों पर भोपाल में 31 जनवरी को सुनवाई होगी। 86 सुझाव आपत्तियां नए टैरिफ पर आई है।
अभी इनका कंपाइलेशन चल रहा है। यहां आपत्तियों पर मप्र विद्युत नियामक आयोग की टीम सुनवाई करेगी। नए टैरिफ में 3.84 फीसदी बिल बढ़ोतरी का प्रस्ताव कंपनियों ने दिया है। इसमें 150 यूनिट को हाइस्लैब में शामिल किया गया है।
पहली बार टैरिफ में टाइम ऑफ दि डे यानि खपत के आधार पर स्लैब में बदलाव प्रस्तावित किया है। बिजली की ज्यादा खपत वाले समय में बिजली 20 फीसदी तक महंगी मिलेगी, जबकि कम खपत समय में सस्ती बिजली होगी। सोलर पैनल से भी टैरिफ को जोड़ा गया है। इसमें सोलर बिजली की दर शामिल कर लोगों के छूट का दायरा घटाने की कोशिश की गई है।
सुबह 3 घंटे और रात को 5 घंटे महंगी होगी बिजली
बिजली टैरिफ में नियामक आयोग पहली बार टाइम ऑफ दि डे टैरिफ यानि एक ही दिन में अलग.अलग टैरिफ स्लैब लागू करने जा रहा है। इसमें सुबह छह बजे से नौ बजे तक और शाम को पांच बजे से रात दस बजे तक 20 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज होगा। जो टैरिफ होगा, उसमें ही ये सरचार्ज जोडकर आपका बिजली बिल बनेगा। इसके साथ ही प्रति किलोवॉट 240 यूनिट की खपत तय कर दी है।
ऐसे बढ़ेगी बिजली की दर
- 30 यूनिट तक खपत में 24 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- 50 यूनिट तक 37 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- 150 यूनिट तक 54 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
- 150 यूनिट से अधिक खपत पर 33 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
- अस्थाई कनेक्शन पर 54 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- इव्हीकल चार्जिंग स्टेशन-सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 1.80 रुपए प्रति यूनिट बढ़ेंगे।
Published on:
28 Jan 2024 09:31 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
