28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फिर महंगी हुई बिजली, फरवरी से बिलों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

एमपी में बिजली एक बार फिर महंगी हो रही है। प्रदेश में बिजली की दरें 1 फरवरी से बढ़ेंगी। हालांकि इस पर आमजन गुस्सा जता रहे हैं और अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा रहे हैं। मप्र विद्युत नियामक आयोग की टीम इन पर सुनवाई करेगी। नए प्रावधान में बिजली सरचार्ज में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
electricitybill.png

एमपी में बिजली एक बार फिर महंगी हो रही है

एमपी में बिजली एक बार फिर महंगी हो रही है। प्रदेश में बिजली की दरें 1 फरवरी से बढ़ेंगी। हालांकि इस पर आमजन गुस्सा जता रहे हैं और अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा रहे हैं। मप्र विद्युत नियामक आयोग की टीम इन पर सुनवाई करेगी।

नए प्रावधान में बिजली सरचार्ज में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है।
प्रदेश में बिजली की नई प्रस्तावित दरों पर भोपाल में 31 जनवरी को सुनवाई होगी। 86 सुझाव आपत्तियां नए टैरिफ पर आई है।

यह भी पढ़ेंः 28 और 29 जनवरी को बरसात कराएगा खतरनाक पश्चिमी विक्षोभ, जानिए मौसम का हाल

अभी इनका कंपाइलेशन चल रहा है। यहां आपत्तियों पर मप्र विद्युत नियामक आयोग की टीम सुनवाई करेगी। नए टैरिफ में 3.84 फीसदी बिल बढ़ोतरी का प्रस्ताव कंपनियों ने दिया है। इसमें 150 यूनिट को हाइस्लैब में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर कार-बाइकवालों के लिए बड़ी खबर

पहली बार टैरिफ में टाइम ऑफ दि डे यानि खपत के आधार पर स्लैब में बदलाव प्रस्तावित किया है। बिजली की ज्यादा खपत वाले समय में बिजली 20 फीसदी तक महंगी मिलेगी, जबकि कम खपत समय में सस्ती बिजली होगी। सोलर पैनल से भी टैरिफ को जोड़ा गया है। इसमें सोलर बिजली की दर शामिल कर लोगों के छूट का दायरा घटाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ेंः चक्रवात के साथ तबाही मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ, तीन चार दिन फिर मौसम बिगड़ने का अलर्ट

सुबह 3 घंटे और रात को 5 घंटे महंगी होगी बिजली
बिजली टैरिफ में नियामक आयोग पहली बार टाइम ऑफ दि डे टैरिफ यानि एक ही दिन में अलग.अलग टैरिफ स्लैब लागू करने जा रहा है। इसमें सुबह छह बजे से नौ बजे तक और शाम को पांच बजे से रात दस बजे तक 20 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज होगा। जो टैरिफ होगा, उसमें ही ये सरचार्ज जोडकर आपका बिजली बिल बनेगा। इसके साथ ही प्रति किलोवॉट 240 यूनिट की खपत तय कर दी है।

यह भी पढ़ेंः जांघ से दिल में पहुंचा दी डिवाइस, एम्स के डॉक्टर्स ने दिखाया कमाल, बचाई बच्ची की जान

ऐसे बढ़ेगी बिजली की दर
- 30 यूनिट तक खपत में 24 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- 50 यूनिट तक 37 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- 150 यूनिट तक 54 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
- 150 यूनिट से अधिक खपत पर 33 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
- अस्थाई कनेक्शन पर 54 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी
- इव्हीकल चार्जिंग स्टेशन-सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 1.80 रुपए प्रति यूनिट बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः Breaking- एमपी में दोहरा हत्याकांड, भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या

Story Loader