
Electricity Department
Electricity Department: सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों की तर्ज पर मध्य क्षे़त्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ देने के लिए केवायसी की प्रक्रिया कर रहा है। अब आप भी घर बैठे केवायसी कर सकते हैं। उपभोक्ता उपाय एप से घर बैठे हुए पूरा प्रक्रिया कर सकते है। कंपनी ने इसकी सुविधा शुरू की है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध उपाय एप डाउनलोड कर बिजली उपभोक्ता समग्र केवायसी में अपना उपभोक्ता ₹मांक एवं समग्र ₹मांक दर्ज करने के बाद लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर केवायसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। इसके बाद बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी।
कंपनी नो योर कंज्यूमर केवायसी प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता इत्यादि की जानकारी को अपडेट कर रही है। इससे राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे लाभ अंतरण डीबीटी से सुनिश्चित होगा।
इससे वास्तविक उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन व उनके भार की स्थिति का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित होगा। उपभोक्ताओं की सही पहचान और मोबाइल नंबर को सटीक रूप से टैग करने में मदद मिलेगी।
Published on:
29 Aug 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
