29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकल सेल को हराने आए राजभवन के लिफाफे, पीएम मोदी की बड़ी पहल पर जागरुकता अभियान

Sickle Cell Awareness Envelops: पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर देश को 2047 तक सिकल सेल मुक्त बनाना है। इसी संदेश का पांच रुपए का डाक टिकट भी इन लिफाफों पर लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sickle Cell Awareness Campaign

Sickle Cell Awareness Campaign in MP

Sickle Cell Awareness Envelops: दीपेश अवस्थी. मध्यप्रदेश राजभवन का लिफाफा भी सिकल सेल से बचाव और जागरूकता का संदेश देगा। इसके लिए डाक विभाग से विशेष लिफाफे (Sickle Cell Awareness Envelops) बनवाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहल पर देश को 2047 तक सिकल सेल मुक्त बनाना है। इसी संदेश का पांच रुपए का डाक टिकट लगा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आगमन के साथ ही आदिवासी बाहुल क्षेत्र के लिए समस्या बने सिकल सेल की जागरूकता (Awareness campaign) पर फोकस किया है। वे इसके उन्मूलन पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। जमीनी हकीकत भी देख रहे हैं और मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

अभी तक प्रदेश में की गईं ये पहल

प्रदेश के 89 आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक हैं। इनमें 40 वर्ष तक की स्क्रीनिंग के लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनी है। यहां शत प्रतिशत स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिला स्तर पर नि:शुल्क उपचार उपलब्ध है। जन्म के 72 घंटे में बच्चे की स्क्रीनिंग के लिए लैब हैं। गर्भवतियों को प्रसव पूर्व निदान सुविधाएं दी हैं। स्क्रीनिंग के बाद कलर कोडेट जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड दिए हैं। विशेषज्ञों से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा।

चित्रों से 5 संदेश

1. सिकल सेल जांच कराने

2. जेनेटिक कार्ड मिलान करने

3. कार्ड मिलान के बाद विवाह

4. गर्भावस्था में जांच कराने

5. नवजात की 72 घंटों में जांच।

ऐसी है सिकल सेल की स्थिति

सिकल सेल- देश - प्रदेश

स्क्रीनिंग - 55415631 - 10595702

निगेटिव - 53134273 - 10325315

लक्षण पाए - 1585967 - 8009460

रोगी - 206158 - 28530

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग के नये निर्देश, तय किए टारगेट, क्या करदाताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें?

ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान से व्यापार खत्म, सूखे मेवे के दाम आसमान पर