
Exam Fees hike: मध्य प्रदेश में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को ये खबर परेशान कर सकती है। कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) बहुत जल्द परीक्षा की फीस बढ़ा सकता है। इसी महीने आयोजित होने जा रही एक बड़ी बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 20 प्रतिशत की होगी। बता दें कि 2025 में पहली परीक्षा 15 फरवरी को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा से होगी। इस तरह पूरे साल के दौरान 15 भर्ती परीक्षा और 5 प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी।
जनवरी माह में होने जा रही इस बैठक में फीस बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। इसका कारण परीक्षा में आने वाले महंगे खर्च को बताया जा रहा है। इस महंगे खर्च का सबसे बड़ा कारण साल 2023 में किया गया बड़ा बदलाव को बताया गया। दरअसल, साल 2023 से चयन मंडल हर परीक्षा के लिए अलग फीस लेने के बजाए साल में एक ही बार फीस लेने का फैसला किया था, इसमें अनारक्षित अभ्यर्थियों को परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए 500 रुपए और आरक्षित अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने पड़ते थे।
अब अगर यह 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो, यह फीस अनारक्षित के लिए 600 रुपए और आरक्षित को 300 रुपए देने होंगे। 2023 में चुनाव के पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बाद अभ्यर्थियों से सिर्फ एक बार परीक्षा फीस लिए जाने का निर्णय किया था।
Updated on:
05 Jan 2025 03:56 pm
Published on:
05 Jan 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
