scriptएंटीबायोटिक्स का ज्यादा सेवन खतरनाक, बढ़ रहे लाइलाज ‘सुपरबग’ के मामले | Excessive use of antibiotics is dangerous, cases of incurable superbugs are increasing | Patrika News
भोपाल

एंटीबायोटिक्स का ज्यादा सेवन खतरनाक, बढ़ रहे लाइलाज ‘सुपरबग’ के मामले

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स और अन्य अस्पतालों में लगातर सामने आ रहे खतरनाक और लाइलाज सुपरबग के मामले, जानें आखिर क्या है सुपरबग और इससे बचने के उपाय….

भोपालMay 27, 2025 / 12:27 pm

Sanjana Kumar

MP News Health ALert

MP News Health ALert: एंटीबायोटिक्स के ज्यादा सेवन पर लगातार चेता रहे डॉक्टर…

MP News Health Alert: डॉक्टर से बिना परामर्श लिए एंटीबायोटिक दवाओं का अनावश्यक उपयोग या अनुचित तरीके से सेवन मुश्किलें पैदा कर सकता है। इससे शरीर में संक्रमण फैलाने वाले विभिन्न रोगजनक सुपरबग पैदा हो जाते हैं। विशेषज्ञ ने बताया कि ये लाइलाज हैं, क्योंकि इन पर कोई भी दवा असर नहीं करती जो जानलेवा हो सकता है। एम्स भोपाल सहित राजधानी और एमपी के अस्पतालोें में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। उपचार के लिए उपयोग की गई विभिन्न दवाइयों के ठीक से डिस्पोज नहीं करने से भी सुपरबग पैदा होते हैं।

AIIMS की रिपोर्ट में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

पिछले साल 2024 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की रिपोर्ट में देश के 21 नामचीन हॉस्पिटल के ओपीडी वार्ड से लेकर आइसीयू में भर्ती एक लाख मरीजों के रक्त, मलमूत्र, पस, मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी से संग्रह सीएसएफ नमूने की जांच में सुपरबग की श्रेणी के 10 तरह के घातक बैक्टीरिया पाए गए।

Hindi News / Bhopal / एंटीबायोटिक्स का ज्यादा सेवन खतरनाक, बढ़ रहे लाइलाज ‘सुपरबग’ के मामले

ट्रेंडिंग वीडियो