
good luck
भोपाल। वैसे तो विंड चाइम को बहुत से लोग घर की सुंदरता के लिए लगाते है लेकिन आपको बता दें कि विंड चाइम को फेंगशुई में सुख-समृद्धि के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। शहर के पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि ये माना जाता है कि विंड चाइम को घर की सही दिशा में लगाया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा की कमी होने के साथ आर्थिक रूप से संपन्नता बनी रहती है। विंड चाइम को घर में कहीं पर भी नहीं लटकाना चाहिए। फेंगशुई के मुताबिक विंड चाइम को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में यदि स्टोररूम, रसोईघर, बाथरूम आदि हो, तो यहां मेटल की विंड चाइम लगाना लाभकारी होता है। विंड चाइम को ऐसी जगह टांगे कि उसके नीचे कोई न बैठे। जानिए विंड चाइम टांगते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है....
- ध्यान रहे कि घर में विंड चाइम तभी टांगे जब घर के सभी सदस्यों के इसकी ध्वनि पसंद आती हो।
- जब भी बाजीर में विंड चाइम खरीदने जाएं तो ध्यान रखें कि मेटल से बनी विंड चाइम्स लें। मेटल विंड चाइम्स अन्य धातु की विंड चाइम के मुकाबले ध्वनि में ज्यादा तेज और मधुर होती है।
- विंड चाइम को लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी दिशा के विपरीत इसे न लगाएं।
- अगर लिविंग रूम में विंड चाइम लगाने की सोच रहे है तो दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं। साथ ही क्रिस्टल या सिरामिक से बनी 2 या 9 छड़ों वाली विंड चाइम लगाएं। ये निगेटिव एनर्जी को बाहर करता है और घर के लोगों की प्रसिद्धि बढ़ती है।
- घर में शांति बनाएं रखने के लिए पश्चिम दिशा में हॉलो मेटल विंड चाइम लटकाएं। ऐसा करने से परिवार में शांति बनी रहती है।
- जब भी विंड चाइम लगाए तो उसका साइट और जिस जगह पर लटका रहे है उसका साइज जरूर ध्यान रखें। ऐसा न हो कि जगह छोटी हो और विंड चाइम का साइज बड़ा हो।
Published on:
20 Jul 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
