भोपाल। जब पूरी दुनिया फीफा वर्ल्ड कप के जुनून में व्यस्त है और शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल ब्राजील और बेल्जियम के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी जुनून देखा जा रहा है। यह जुनून फीफा के लिए नहीं होकर पॉलीटिकल फुटबाल मैच के जरूर देखने को मिल रहा है। जी हां, मध्यप्रदेश में भी फीफा की तर्ज पर पॉलीटिक्ल फुटबाल 2018 मैच खेला जा रहा है। कांटे के इस मुकाबले के बीच दोनों ही पार्टियों के दिग्गज एक-दूसरे को गोल मारते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ भाजपा की तरफ से शिवराज सिंह चौहान की टीम है तो कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ की टीम है। दोनों ही दिग्गजों की अगुवाी में यह मैच जमकर खेला जा रहा है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो राजनीतिक में उथल-पुथल मचा रहा है।
MUST READ
अब साउथ की फिल्म में हीरो बने शिवराज, कांग्रेस के तीन दिग्गजों को बताया विलेन
चुनाव से पहले सीएम और कमलनाथ के वीडियो ने मचाया तूफान, गर्माई राजनीति, देखें VIDEO