
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को सुबह एक बड़ी कपड़ा मिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी बड़ी थी कि इसे काबू करने में सेना को बुलाना पड़ा। भोपाल और आसपास के जिले की 60 दमकलों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटों की तीव्रता के कारण मिल की बिल्डिंग का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस घटना में एक कर्मचारी के झुलसने की भी सूचना है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास चांदबड़ इलाके में बड़ी कपड़ा मिल है।रविवार को सुबह 3 बजे के आसपास आग लग गई। देखते ही देखते कपड़े में रखे धागे और कपड़े आग में जल गए। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि इस मामले की जांच होगी।
लापरवाही का नतीजा है ये आग
सूत्रों के मुताबिक आग के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है। मिल परिसर में आग बुझाने के इंतजाम तो लगा रखे थे, लेकिन वे बंद थे। इस कारण मिल के गार्ड्स और कर्मचारी आग को बुझा नहीं पाए।
सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा
रात को तीन बजे आग की सूचना मिलते ही भोपाल नगर निगम की दमकलों समेत सीहोर और बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर की दमकलों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।
रोजी रोटी का संकट,सरकार करेगी मदद
यहां के कर्मचारियों के सामने भी अब रोजी रोटी का संकट सामने आ गया है। इधर नरेला विधायक विश्वास सारंग ने मिल के लोगों से कहा कि आपकी सामने रोजी रोटी का संकट नहीं होने दिया जाएगा, सरकार आपकी मदद करेगी।
200 करोड़ के नुकसान का अनुमान
कपड़ा मिल में बनने वाला कपड़ा और धागा भी आग में खाक हो गया। इसके अलावा मिल परिसर की एक बिल्डिंग भी गिर गई। इस में करीब 200 करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दीवारे तोड़कर बचाया कुछ सामान
नगर निगम और सेना के जवानों ने बताया कि आग जिस स्थान पर लगी थी वहां पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए दीवारें फोड़कर फायरकर्मियों को अंदर भेजना पड़ा।
बैरागढ़ में लगी थी भीषण आग
हाल ही में बैरागढ़ के हिरदाराम मार्केट में भीषण आग लग गई थी। इसमें कई दुकानों में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया था। कई दुकानदारों के सामने रोजीरोटी का संकट सामने आ गया था।
Published on:
25 Feb 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
