
dreadlock parlor
भोपाल। ड्रेड हेयरस्टाइल का क्रेज लंबे समय से चला आ रहा है। जिसे ऋषि-मुनि रखा करते थे। लेकिन अब ये शौक शहर के युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। वे ड्रेसअप के साथ अब हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दे रहे हैं। वे लंबे बालों को ड्रेडलॉक दे रहे हैं। शहर की करिश्मा शर्मा ने ड्रेडलॉक पार्लर की शुरुआत की है, जो देश का पहला पार्लर है। यहां साधु-संत के बालों का मेंटेनेंस फ्री में होता है। वो बताती हैं, इंजीनियरिंग के बाद ड्रेडलॉक पार्लर खोला था। इसके बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा।
रबर बैंड हेयर स्टाइल
अगर कोई शौक पूरा करने के लिए हेयर स्टाइल बनाना चाहता है, तो उसे रबर बैंड हेयरस्टाइल सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें कलरफुल बीड्स के साथ हेयर स्टाइल बना सकते हैं। जब आपका शौक पूरा हो जाए तब आप फिर से बालों को नॉर्मल कर सकते हैं।
दिन का लगता है समय
करिश्मा शर्मा बताती हैं कि ड्रेड हेयर स्टाइल बनाना बारीकी का काम है। जिसे बनाने में 2 से 3 दिन का समय लगता हैं। साथ ही इसको व्यवस्थित करना भी किस टास्क से कम नहीं होता है।
ब्रेड हेयर स्टाइल
ब्रेड हेयर स्टाइल का क्रेज लड़के और लड़कियों दोनों में देखने को मिल रहा है। ये हेयर स्टाइल परमानेंट के लिए नहीं है। इसमें बालों की कई ब्रेड्स बनाई जाती है जिसे आप कई दिनों तक कैरी कर सकते हैं।
लट बनाने में दो हजार का खर्च
करिश्मा बताती हैं कि ड्रेड हेयर को मेंटेन करना मुश्किल काम है। साथ ही खर्चा भी ज्यादा होता है। इसकी एक लट को बनाने में 200 से 2 हजार का खर्चा आता है। अगर पूरे बालों को ड्रेड लुक दिया जा रहा है तो खर्चा 40 से 60 हजार के पार तक पहुंच जाता है।
Published on:
17 Apr 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
