26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के लोगों को बड़ी सौगात, 43 करोड़ से रायसेन रोड पर बनेगा ‘फ्लाइओवर’

MP News: ये लाइओवर रायसेन रोड से शुरू होगा। प्रभात चौराहा को पार कर आगे पुल बोगदा ऐशबाग पर पहुंचेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
flyover demo pic

MP News: आने वाले समय में भोपाल और आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। रायसेन रोड से प्रभात चौराहा होते हुए पुल बोगदा ऐशबाग तक नए एलिवेटेड लाइओवर का काम शुरू होने वाला है। हालांकि अब इसकी नई लागत 43 करोड़ रुपए हो गई है। शुरुआती प्लानिंग में ये करीब 20 करोड़ रुपए का था। 650 मीटर लंबे इस ब्रिज से रायसेन रोड से प्रभात चौराहा पुल बोगदा ऐशबाग क्षेत्र तक के ट्रैफिक को राहत मिलेगी।

अगले दो माह में इसका काम शुरू होगा। ब्रिज से बीएचइएल, एमपी नगर और हमीदिया रोड से आने वाले ट्रैफिक को राहत मिलेगी। निर्माण पूरा होने में दो साल लगने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: MP को एक और बड़ी सौगात, इटारसी से 978 किमी. तक में बिछेगा नया रेलवे ट्रैक

अभी ट्रैफिक जाम का प्रभात चौराहा

इस समय प्रभात चौराहा पूरी तरह से जाम में उलझा हुआ है। यहां रायसेन रोड के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन, जिंसी-पुल बोगदा से लेकर एमपी नगर- सुभाष ब्रिज की ओर से ट्रैफिक आता है। इसके साथ ही इस चौराहे से 4 कॉलोनियों के सीधे एप्रोच रोड है। इससे चौराहे का पार करना बेहद दिक्कत भरा है।

मेट्रो लाइन के एलिवेशन का रखेंगे ध्यान

ये लाइओवर रायसेन रोड से शुरू होगा। प्रभात चौराहा को पार कर आगे पुल बोगदा ऐशबाग पर पहुंचेगा। इसमें सबसे खास ये कि इसके निर्माण में प्रभात चौराहा से गुजरने वाली मेट्रो लाइन की ऊंचाई और स्थिति का ध्यान रखा जाएगा। यानी आगामी समय में जब मेट्रो लाइन का काम होगा तो ब्रिज की डिजाइन उसके अनुसार ही होगी।

मौजूदा स्थितियों के अनुसार ही लागत तय होती है। ब्रिज का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है। दो साल में काम पूरा कर देंगे। - संजय मस्के, सीई, पीडब्ल्यूडी